जय हो श्री आदि शक्ति, जगदंबे माता जी।
तेरो नाम प्रसिद्ध है, कोई कहता योगमाया,
कोई कहता भवानी है।
ओ मैया, कोई कहता योगमाया,
कोई कहता भवानी है।
जय हो जय हो जय।
तेरी माया मां, तुम ही जानो,
जी पायो ना तेरो अंत है।
ब्रह्मा, विष्णु, शंकर खड़े हैं,
ध्यान लगायो है।
ओ मैया, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर खड़े हैं,
ध्यान लगायो है।
देव, ऋषि, मुनि जय-जय करते,
माया तेरी अपार है।
माता तुम हो आदि शक्ति,
तेरा ही सबको आधार है।
ओ मैया, माता तुम हो आदि शक्ति,
तेरा ही सबको आधार है।
दीजिए माझी भक्ति अपनी,
हृदय में तुमको बिठाऊं मैं।
श्रद्धा के फूल लेकर,
मैया जी के चरणों में शीष झुकाऊं मैं।
ओ मैया, श्रद्धा के फूल लेकर,
मैया जी के चरणों में शीष झुकाऊं मैं।
हाथ जोड़कर विनती करता,
सुनो मेरी जगदंबे मां।
दुखिया है ये जगत सारा,
करो कृपा मेरी भोली मां।
ओ मैया, दुखिया है ये जगत सारा,
करो कृपा मेरी भोली मां।
विनती यही है माता मेरी,
हर घर में मंगलाचार।
तेरे नाम की जप मैं माला,
हर घर में तेरा गुणगान।
ओ मैया, तेरे नाम की जप मैं माला,
हर घर में तेरा गुणगान।
जय हो श्री आदि शक्ति,
जगदंबे माता जी।
तेरो नाम प्रसिद्ध है,
कोई कहता योगमाया,
कोई कहता भवानी है।
ओ मैया, कोई कहता योगमाया,
कोई कहता भवानी है।