प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन लिरिक्स

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

|| दोहा ||
दरबार तेरा दरबारों में
एक खास एह्मियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है
जो जैसी नीयत रखता है

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी….
बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भगतो की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्वत भवन निराला, आके शीश नवावे संसार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी …

जग मग जग मग जोत जगे है, तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा, गले लाल फुलोंके सोये हार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….

सावन महीना मैया झूला झूले, देखो रूप कंजको का धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….

पल में भरती झोली खाली, तेरे खुल्ले दया के भंडार भवानी
तेरे भगतो की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ….

लख्खा को है तेरा सहारा माँ, कर दे अपने ‘सरल’ का बेड़ा पर भवानी
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भक्तों की.. तेरे भक्तों की.. यहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

About the Author

Leave a Comment