मुझे तेरा है सहारा, मुझे तेरा है सहारा
मेरी मां भवानी अंबे, मेरी मां भवानी अंबे
मेरे दिल पे जख्म कितने, मैं तुझको मां दिखाऊं
तू ही मरहम, तू दवा है, तू ही वैद्य हमारा
मुझे तेरा है सहारा, मुझे तेरा है सहारा
मेरी मां भवानी अंबे, मेरी मां भवानी अंबे
तूने जन्म दिया है, भक्ति भी अपनी दे दो
जहां देखूं, तू दिखे मां, नहीं कोई तुझसे प्यारा
मुझे तेरा है सहारा, मुझे तेरा है सहारा
मेरी मां भवानी अंबे, मेरी मां भवानी अंबे
जिंदगी की भाग दौड़ यही, चलती ही मां रहेगी
तुम साथ अगर चलो तो, कट जाए सफर हमारा
मुझे तेरा है सहारा, मुझे तेरा है सहारा
मेरी मां भवानी अंबे, मेरी मां भवानी अंबे
मेरी मां भवानी अंबे ओ, मेरी मां भवानी अंबे