मैया तेरे चरणों की अगर धूल जो मिल जाए लिरिक्स

By Naman

Updated on:

मैया तेरे चरणों की, अम्बे तेरे चरणों की,
अगर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी,तकदीर बदल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

सुनते है तेरी रेहमत,
दिन रात बरसती है,

एक बूँद जो मिल जाए, दिल की कली खिल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूँ,
जितना इसे समझाउँ,
उतना ही मचलता है,
मैया तेरे चरणों की….

नज़रों से गिराना ना,
चाहे लाख सज़ा देना,

नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल है सम्भल पाए,
मैया तेरे चरणों की….

मैया इस जीवन में,बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,मेरी जान निकल जाए,
मैया तेरे चरणों की….

Leave a Comment