Bhole Tere Charno Ki Dhul Jo Mil Jaye Bhajan Lyrics

भोले तेरे चरणों की !
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए !
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)
सच कहता हूँ बाबा, सच कहता हूँ बाबा !
तकदीर बदल जाए !

(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)
भोले तेरे चरणों की

सुनते हैं तेरी रहमत, दिन रात बरसती है !
(सुनते हैं तेरी रहमत, दिन रात बरसती है)
एक बूँद जो मिल जाए, एक बूँद जो मिल जाए !
दिल की कली खिल जाए !

(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)

भोले तेरे चरणों की, बाबा तेरे चरणों की !

ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ !
(ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ)
जितना इसे समझाऊँ, जितना इसे समझाऊँ !
उतना ही मचल जाए !

(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)

भोले तेरे चरणों की, बाबा तेरे चरणों की !

नजरों से गिराना ना, चाहे लाख सजा देना !
(नजरों से गिराना ना, चाहे लाख सजा देना)
नज़रों से जो गिर जाए, नज़रों से जो गिर जाए !
मुश्किल है संभल पाए !

(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)

भोले तेरे चरणों की, बाबा तेरे चरणों की !
भोले इस जीवन में, बस एक तमन्ना है !
(भोले इस जीवन में, बस एक तमन्ना है )
तुम सामने हो मेरे, तुम सामने हो मेरे !
मेरी दम निकल जाए !

(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)
(भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए)

Leave a Comment

You cannot copy content of this page