आओ जोत जगाओ भगतो ये मां का द्वारा है,

By Naman

Published on:

आओ जोत जगाओ भगतो ये मां का द्वारा है,
ये मां का द्वारा है, बड़ा हि प्यारा है।
आओ जोत जगाओ भगतो ये माँ का द्वारा है।।–2

1.कोई जल ले आता है। कोई चरण धुलाता है।
जो चरण धुलाता है वो माँ का प्यारा है ।।
आओ जोत जगाओ भक्तो थे माँ का द्वारा है –2

2.कोई चन्दन ले आता है, कोई तिलक लगाता है।
 जो तीलक लगाता है, वो माँ का प्यारा है ।।
आओ जोत जगाओ भगतो ये माँ का द्वारा है–2

3.कोई फूल ले आता है। कोई हार पैहनाता है।
जो हार पैहनाता है वो माँ का प्यारा है।।
आओ जोत जगाओ भगतो ये माँ का द्वारा है –2

4.कोई लडडू ले आता है कोई भोग लगाता है ।
जो भोग लगाता है वो माँ का प्यारा है ।।
आओ जोत जगाओ भगतो ये माँ का द्वारा है –2

Leave a Comment