शेर सवारी चढ़के ओ मईया शेर सवारी चढ़ के ओ मईया
अदभूत रूप धराया पर्वत डेरा लाया ओ माँ ने पर्वत डेरा लाया-2
किने विता मईया तेरा भवन बनाया किने कलश लगाया।
ओ मां ने पर्वत डेरा लाया ओ माँ ने पर्वत डेरा लाया ।।
पाँजे वीता पांडवे मईया भवन बनाया, कृष्णा ने कलश लगाया।
ओ मां ने पर्वत डेरा लाया ओ माँ ने पर्वत डेरा लाया ।।
सोने की गड़वी में गंगा जल पानी-१, स्नान कराने आया पर्वत डेरा लाया
ओ मां ने पर्वत डेरा लाया ओ माँ ने पर्वत डेरा लाया ।।
धिस घिस चनणों में भरुंआ कटोरी, तिलक लगाने आया पर्वत डेरा लाया
ओ मां ने पर्वत डेरा लाया ओ माँ ने पर्वत डेरा लाया ।।
नंगे -२ पैर मईया अकबर आया, सोने दा छतर चढ़ाया पर्वत डेरा लाया
ओ मां ने पर्वत डेरा लाया ओ माँ ने पर्वत डेरा लाया ।।